THE BLAT NEWS:
सोनभद्र। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान रावर्टसगंज सोनभद्र मे अन्तर्विभागीय समन्वय के तहत जनपद स्तरीय टी०एल0एम0 मेला व कला प्रदर्शनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ने माँ वीणापाणि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पूजन अर्चन करके किया। जिलाधिकारी ने कहा की गुरू का पद बहुत ऊंचा होता है तथा आपके उपर बहुत बड़ा दारोमदार है, समाज को नई दिशा देने का। मुझे आज बहुत अच्छा लग रहा है आपकी कलाकृतियों एवं टी0एल0एम0 को देखकर कि हमारे बच्चों की कमान योग्य शिक्षकों के हाथों में है। विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षकों से अपील की कि यहाँ जो नवाचार दिख रहा है कि वो क्लास रूम तक जाये और हमारे बच्चें उससे लाभान्वित हो। डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षकों के अन्दर की अन्तर्निहित शक्तियों को प्रस्फुटित करना व विभिन्न विभागों से अन्तर्संबंध स्थापित कर शिक्षकों को एक मंच उपलब्ध कराया गया है। जिससे जनपद के बेहतर प्रयासों को प्रस्तुतीकरण कर सभी को लाभान्वित किया जाय।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नवाचार एवं टी0एल0एम0 मेला में प्रत्येक ब्लाकों के शिक्षको द्वारा भाषा व गणित के निपुण भारत पर आधारित टीएलएम मेले का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया। कला प्रदर्शनी में ने कैनवास पर चित्र बनाकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी व आनन्द त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। टीएलएम मेले का मूल्यांकन एसआरजी व डायट प्रवक्ता की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, विपिन शुक्ला प्रतिनिधि शिवनाडर फाउण्डेशन ,समस्त ,एआरपी गण एवं,डीएलएड प्रशिक्षु व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।