THE BLAT NEWS:
बस्ती । गुरूवार को राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजू पाण्डेय के संयोजन में कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियोें ने नगर पंचायत गनेशपुर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाकर नागरिकों से सीधा संवाद बनाया।पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, देवेन्द्र श्रीवास्तव, बाबूराम सिंह, गिरजेश पाल, रामभवन शुक्ल, सूर्यमणि पाण्डेय, अवधेश सिंह आदि ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से सम्बंधित पर्चे का नागरिकों में वितरण किया। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ही देश, प्रदेश में बेहतर सरकार चलाने में सक्षम है। भाजपा के नफरत वाली राजनीति से लोग ऊब चुके हैं और परिवर्तन का मन बना रहे हैं।
नगर पंचायत गनेशपुर के शंकरनगर, सिकटा रोड होते हुये गनेशपुर बाजार में कांग्रेस नेताओं ने लोगों की समस्याओं को सुना और पार्टी के नीति, कार्यक्रम, भारत जोड़ो अभियान के उपलब्धियों से परिचित कराया। कार्यक्रम में आयोजक मंजू पाण्डेय ने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस से जोड़ा जाय, इस दिशा में लगातार सम्पर्क का क्रम जारी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से साधूशरन आर्य, अनिल तिवारी, साधूशरन पाण्डेय, रामधीरज चौधरी, गुलाम नवी, कादरी, समीर, अब्दुल बसर, शशि भूषण पाण्डेय ‘पिन्टू’ शौकत अली नान्हू, मोहम्मद बशर, रंजू चौहान, नीलम विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।
The Blat Hindi News & Information Website