THE BLAT NEWS:
कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना में बुधवार को साइबर अपराध पर रोकथाम के संबंध में थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ बैठक हुई। इसमें लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया।साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी आनन्द पाण्डेय ने कहा कि साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि साइबर अपराध बहुत बड़ा अपराध बनता जा रहा है।इसे रोकने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है।इस दौरान शैलेन्द्र केशरवानी,विवेक केशरवानी, आकाश कौशल,सुनील पसारी, एकलाख अहमद, हाजी मोहर्रम अलीआदि मौजूद रहे।
जागरुकता ही बचाव:
अपने मेहनत से अर्जित किए हुए धन को किसी भी लॉटरी सिस्टम या ऐसे एप में न लगाए। कभी भी किसी फर्जी वेबसाइट और ऐसे लोगों के विश्वास में न आए। अगर आपके साथ कोई फ्राड या समस्या या कोई आपको किसी कारण से ब्लैकमेल करे तो घबराएं नहीं, पुलिस से संपर्क करें। अगर आपके साथ कोई धोखे से धन ले लिया या कोई फ्राड हो गया तो जल्दी से जल्दी भारत सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1930 पर अपनी समस्या अंकित कराएं। अपने मोबाइल को लॉक रखे और एप को भी लॉक रखें, जिससे आपके निजी जानकारी या चित्र या कोई डाटा चोरी न कर पाए।