THE BLAT NEWS:
बांदा। प्रेम-प्रसंग के चलते बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता पूर्व बीडीसी सदस्य की हत्या कराई थी। इस मामले का खुलास करते हुए पुलिस ने मृतक की बेटी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना था कि मृतक अपनी बेटी को प्रेम-प्रसंग का विरोध करता था। यह बात बेटी को नागवार गुजरती थी।बिसंडा थाना क्षेत्र के चंद्रायल गांव निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य मोतीलाल यादव (45) रविवार को खेत की रखवाली कर रहा था। साथ में उसकी बेटी भी गई थी। शाम को उसकी बेटी खेत से वापस घर आ गई। लेकिन मोतीलाल घर नहीं लौटा। रास्ते में ही उसकी डंडा और कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। अगले दिन सुबह खोजबीन करते हुए खेत पहुंचे परिजनों ने देखा तो उसका शव रक्त रंजित हालत में खेत में पड़ा हुआ था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थीघटनास्थल पर छानबीन के दौरान पुलिस ने मृतक के मोबाइल पर घंटी बजी थी। कुछ देर बाद मोबाइल स्विच आफ हो गया था। पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस में लगाया था। सीडीआर की मदद से पुलिस ने मृतक की बेटी को हिरासत में ले लिया था। उसकी बेटी मृतक के मोबाइल से प्रेमी से बातचीत करती थी। कड़ाई से पूछतांछ की गई तो मामला खुल गया। पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि मृतक की बेटी का गांव में ही रहने वाले कमल नामक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनो लोग शादी करना चाहते थे। यह रिश्ता मोतीलाल को मंजूर नहीं था। मोतीलाल अपनी बेटी को मारपीट कर प्रताड़ित करता था। पिता को रास्ते से हटाने के लिए मृतक की बेटी ने प्रेमी के साथ घटना से एक दिन पहले योजना बनाई थी। शनिवार को वह अपने पिता के साथ खेत गई थी, तभी मृतक की बेटी ने अपने प्रेमी कमल को सूचना दी थी। इस दौरान उसका प्रेमी अपने साथी सूरज के साथ आ धमका। मोतीलाल की डंडा व कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। आला कत्ल खेत में ही फेंककर फरार हो गए। मृतक का फोन उसकी बेटी ने अपने पास रख लिया था और उसका सिम निकालकर तोड़कर छत पर फेंक दिया था। जिसकी बरामदगी कर ली गई है। पुलिस ने मृतक की बेटी समेत प्रेमी कमल और उसके साथी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया। खेत से आला कत्ल और उसके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन, कपड़े आदि भी बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बिसंडा आनंद कुमार, उप निरीक्षक सुभाषचंद्र, हेड कांस्टेबल नीतेश समाधिया, अश्वनी प्रताप सिंह, अनिल कुमार यादव आदि शामिल रहे।