THE BLAT NEWS:
बांदा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व मंत्री की बैठक टीचर्स सोसाइटी सभागार में जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जनपद में शिक्षकों की समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। कहा गया कि जनपद में यदि किसी भी शिक्षिका के कोई भी कार्य के लिये अनावश्यक परेशान किया जायेगा तो उसके लिये संगठन हर स्तर की लड़ाई लड़ेगा।जिला मंत्री प्रजीत सिंह ने कहा शिक्षक समस्याओं के लिए ब्लॉक स्तर पर सजग रहना होगा। शीघ्र ही संघर्षों की शुरुआत होगी। संयुक्त मंत्री प्रजीत सिंह ने कहा की महिला अध्यापिकाओं को ब्लॉक स्तर पर उनके सीसीएल जैसे कार्यों के लिए परेशान किया जाता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव ने सभी पदाधिकारियों से अनुशासन से रहने और संगठन द्वारा प्रदत्त निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया। जिला कोषाध्यक्ष रामसुफल ने कहा की सभी ब्लॉक अपने संगठनात्मक अभिलेख व्यवस्थित रखें। संगठन के प्रति जो भी पदाधिकारी अनावश्यक बयान या मर्यादा के विरुद्ध आचरण करेगा तो उसके विरुद्ध संगठन के संविधान के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सभी ब्लॉक के अध्यक्ष, मंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष तथा तहसील प्रभारी व सह प्रभारी उपस्थित रहे।
मनोनीत प्रभारी व सहप्रभारी सम्मानित:
उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देश पर प्रत्येक तहसील पर एक प्रभारी व एक सह प्रभारी के रूप में पदाधिकारी का मनोनयन किया गया है। तहसील बांदा मे रमेश पटेल तहसील प्रभारी और सुशील सिंह गौतम तहसील सह प्रभारी होंगे, जबकि तहसील अतर्रा में रोहित पांडेय तहसील प्रभारी व श्याम सुंदर वर्मा तहसील सह प्रभारी, नरैनी में विमल प्रकाश तहसील प्रभारी व सत्यप्रकाश शुक्ला तहसील सह प्रभारी, बबेरू में अजय शिवहरे तहसील प्रभारी व ज्ञानेंद्र राजपूत तहसील सह प्रभारी, पैलानी में शीतल विश्वकर्मा तहसील प्रभारी व नरेंद्र चैरसिया तहसील सह प्रभारी मनोनीत हुए हैं। सभी को माला पहना कर कर्तव्यों और संगठन के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। साथ ही सभी से आगामी संघर्षों के लिये तैयार रहने को कहा गया।