सिकन्दरा में भूसे की अवैध डंपिंग से ईट-भट्ठा संचालक परेशान

THE BLAT NEWS:

कानपुर देहात में आज तसील सिकंदरा में ईंट भट्टा उद्योग के जिलाध्यक्ष ने सिकंदरा उपजिलाधिकारी डॉ पूनम गौतम व क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर को भट्टा आग डालकर संचालन करने के लिए भूसा की समस्या व भूसा माफिया के द्वारा डम्फ लगा कर अन्य जिलों में भेजने को लेकर समस्यात्मक ज्ञापन सौंपा।तहसील सिकंदरा क्षेत्र में ईट भट्टा चालू करने के लिए आग डालकर पकाई का काम शुरू होना है। लेकिन सिकंदरा तहसील क्षेत्र में ईट भट्टों पर भूसा ना होने के कारण ईट भट्टा में आग नहीं पड़ पाई है। जिस कारण से ईट भट्टा मालिक और ईट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आज जिला कानपुर देहात ईट निर्माता समिति के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार बंसल के नेतृत्व में ईट भट्टा उद्योग के समस्त मालिकों द्वारा उप जिलाधिकारी सिकंदरा डॉक्टर पूनम गौतम व क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर को ज्ञापन दिया और बताया गया कि भूसा माफियाओं द्वारा लाही आदि का भूसा इकट्ठा कर डंप लगा कर उन्हें महंगे दामों में जिले से बाहर भेजा जा रहा है। बिना एनओसी व परमीशन के अवैध चलाए जा रहे है।

भूसा न होने के कारण ईटों को पकाने में हो रही दिक्कत:

उनके ईट भट्टों पर भूसा नहीं है जिस कारण से आग डालकर ईटों को पका नहीं पा रहे हैं। जिस कारण से उन्हें तो कठिनाई का सामना ही नहीं करना पड़ रहा है। बल्कि उनके भट्टों पर दूर-दराज से आए हुए मजदूर वर्ग के लोगों को भी काम कर रोजी रोटी कमाने का संकट खड़ा होता जा रहा है। अगर यूं ही रहा तो बहुत जल्दी यह उद्योग उद्योग के मालिक और मजदूर भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे।

भूसा माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा:

भूसा माफियाओं पर कार्रवाई कर उनके द्वारा किए जा रहे अवैध भूसा डंप रोका जाए। जिस कारण से वह लोग भूसा खरीद कर अपने उद्योग को संचालित कर सकें। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल कुमार बंसल, तहसील अध्यक्ष इंजीनियर इस्लाम कुरैशी, सुरेंद्र सिंह यादव, अजय कुमार मित्तल,शिव कुमार, अटल बिहारी, सहित सैकड़ों भट्टा निर्माता मौजूद रहे।

Check Also

कानपुर : महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर

कानपुर। हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल में एक महिला का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पेट से …