सीतापुर, संवाददाता। आए दिन चीनी मिलों में चल रहे ओवरलोड वाहनों से हो रहे हैं दर्दनाक हादसे परिवहन विभाग लगाम लगाने में हो रहा असमर्थ एनसीपी के जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को दिया इस संबंध में ज्ञापन, आखिर कब बंद होगा ओवरलोड वाहनों का चलना।
महमूदाबाद सहकारी चीनी मिल में जहां पर ट्रैक्टर ट्राला व ट्रकों द्वारा ओवरलोड गन्ना भर कर आए दिन घटनाएं होती रहती है मगर परिवहन विभाग इस पर लगाम लगाने पर नाकाम साबित हो रहा है कुछ दिन पूर्व में हरगांव चीनी मिल में दो छात्राओं को रौंद दिया था वहीं दूसरी तरफ रामगढ़ चीनी मिल और लोड ट्रक का टायर फटने से एक की दर्दनाक मौत हो गई थी और 7 लोग अपंग हो गए, जवाहरपुर चीनी मिल में कई हादसे ऐसे हो चुके हैं जिसमें कई लोगों की जानें भी जा चुकी है वही आज वैसा ही हादसा महमूदाबाद चीनी मिल में हुआ जहां पर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला से एक गरीब सब्जी वाले को टक्कर मार दी जो बुरी तरह से जख्मी हो गया वही मौके पर क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्य पहुंच गई जिन्होंने गरीब ठेले वाले के आंसू पोछे और उसे ठेले पर लगी सब्जी का हर्जाना भी दिया।
वही जब इस संबंध में चीनी मिल के जीएम आरबी राम से बात की गई तो उन्होंने सभी ट्रेनों को रजिस्ट्रेशन के संबंध में पूरी जानकारी ना होने का हवाला दिया जबकि सीतापुर में कई ऐसे बड़े हादसे हो चुके हैं जो कि ओवरलोड गन्ना भरे वाहनों से हुए हैं मगर परिवहन विभाग कुंभकरण की नींद में सोता हुआ नजर आ रहा है जब इस संबंध में आरटीओ माला बाजपेई से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल ही रिसीव नहीं हुआ अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि ओवरलोड वाहनों पर आखिरकार परिवहन विभाग लगाम क्यों नहीं लगा रहा है यह सवाल जिला प्रशासन के लिए बना हुआ है साथ ही लोगों की जाने जा रही है आखिर उसका जिम्मेदार कौन होगा।
वही इस संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि इस पर तत्काल रोक लगाई जाए अगर कोई हादसा होता है तो आरटीओ माला बाजपेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए अब देखने वाली बात यह होगी कि और लोड वाहनों पर आखिरकार कब कार्रवाई होगी और कब निर्दोष लोगों की जानें बच पाती हैं।।