मीरजापुर;कालिका सिंह स्मारक दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित

THE BLAT NEWS:

लालगंज, मीरजापुरअंतर्जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता स्वर्गीय कालिका सिंह स्मारक आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस, उप जिलाधिकारी नवनीत सेहरा समापन के अवसर पर पहुंचकर खिलाड़ी प्रयागराज( मंन्डूरा) एवं वाराणसी के खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उत्साहवर्धन किये। मैच दोनों टीमों के मध्य हुए टास में बनारस की टीम जीतकर वालिंग शुरू की और विजेता प्रयागरा ज(मंन्डूरा) बनी। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 22 टीमें प्रतिभाग किया। विजेता टीम प्रयागराज मंडोर को ₹11000 से पुरस्कृत किया गया व द्वितीय उपविजेता बस कोप बाराणसी को ₹8000 से पुरस्कृत किया गया।
Image result for मीरजापुर;कालिका सिंह स्मारक दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित
फाइनल बालीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अरई व कमासिन के बीच खेल हुआ जिसमें अरई विजेता बनी। इसके बाद लालगंज एवं बनारस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें लालगंज की टीम विजेता बनी। लालगंज व प्रयागराज (मंडोर) के बीच खेल हुआ जिसमें प्रयागराज (मंडोर) विजेता बनी। अरई व बनारस के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी विजेता बनी। फाइनल मैचबनारस और प्रयागराज(मंडोर) के बीच  हुई। जिसमें प्रयागराज( मंडोर )की टीम ने बनारस को भारी अंतर से पराजित किया। खिलाड़ियों के खेल की कला देखकर ग्रामीण दर्शक उत्साहित रहे। फाइनल मैच बड़ा ही रोमांचक रहा दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण का माहौल बन गया।समापन अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएस, उपजिलाधिकारी नवनीत सेहरा ने उत्साहवर्धन करते हुए खिलाड़ियों को बताया कि प्रतिभावान खिलाड़ी अपना स्थान स्वयं बनाते हैं। खेल की भावना प्रत्येक व्यक्ति को समानता स्वतंत्रता और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। ऐसी प्रतियोगिताएं सामाजिक एकता और एक दूसरे को आगे बढ़ने का अवसर देती है। यह मन व मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है और आत्मविश्वास बढ़ाता है। कहां कि महत्वपूर्ण बात यह है कि खिलाड़ी स्वयं की प्रतिभा दिखाता है जहां कोई सहयोगी नहीं बल्कि प्रतियोगी होता है। कार्यक्रम के आयोजक मंडल में पूर्व प्रधान भगवान दास, काशी प्रसाद सिंह रहे। इस अवसर पर काशी सिंह, जिलापंचायत सदस्य बिष्णु सिंह पंकज सिंह, चंद्र भूषण पांडे, उपरौध अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला, मथुरा सिंह, गोविंद सिंह, मृत्युंजय सिंह, डॉ. महानारायण, गुलाब पांडे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र यादव, राकेश दुबे, पिन्टू पांडे आदि भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …