सीतापुर:जिलाधिकारी की 84 कोसीय होली Add Media परिक्रमा की तैयारियों के कार्यों में आयी तेजी

THE BLAT NEWS:

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभाकक्ष मिश्रित में आगामी 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला के दृष्टिगत 31 जनवरी बैठक सम्पन्न हुयी थी। समीक्षा बैठक में 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला की तैयारियों में जो कमी पायी गयी एवं धर्मगुरूओं द्वारा जो सुझाव दिये गये, उन सुझावों को अमल में लाते हुये जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये थे कि 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला की तैयारियों में तेजी लायी जाये एवं समय से कार्यों को पूरा किया जाये।

 तीर्थ की सफाई करते लोग।’द ब्लाट फाइल फोटो’

उन्होंने यह भी निर्देश दिये थे कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर स्पष्टीकरण भी जारी करते हुये जवाब तलब किया जाये। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन को अमल में लाते हुये अधिकारियों द्वारा चित्रकूट धाम के पड़ाव, तालाब की साफ-सफाई शुरू करा दी गयी है एवं कोरौना स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में तीर्थ व जीनों की साफ-सफाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। बनगढ़ आश्रम एवं शौचालय की साफ-सफाई, बराहकूप की साफ-सफाई के कार्य को पूर्ण करा दिया गया है। पड़ाव संख्या-7 मड़रूआ में रैन बसेरे की साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई का कार्य प्रगति पर है।

Check Also

चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नही -डीएम

सीतापुर :  जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता स्वीप की …