सीतापुर। सीतापुर के सहारा कम्पनी द्वारा करोड़ो रूपया खाता धारकों का जमा हुआ है। वह लोग है जिन्होंने अपनी मेहनत कर अपनी जीवन कि कमाई जमा की है । वही लगभग 25 दिनों से विकास भवन के सामने धरने पर बैठे है जिसमे काफी संख्यां में महिलाएं व युवक धरने पर बैठ गए है जिनकी मांग है कि जल्द ही सभी खाता धरको का पैसा वापस किया जाय सुब्रत राय द्वारा पेमेंट नही हो रहा है लगभग दो करोड़ से ज्यादा खाता धारकों का रुपया है।
वही किसान नेता पिंदर सिंह सिद्दू ने सरकार पर आरोप भी लगाया है कि मोदी सरकार अगर इस बार लाभर्थियों का पैसा नही मिलता तो भाजपा को 2024 में वोट नही करेंगे।वही 5 तारिख तक इंतजार कर रहे नहीं होगा तो मुख्यमंत्री आवास के पास धरना देगे।