THE BLAT NEWS:
झांसी-प्रयागराज खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव में सत्ताधारी भाजपा की हनक की झलक देखने को मिली। सत्ता के इशारे पर माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के मंडलीय मंत्री और जिलाध्यक्ष समेत सात शिक्षक नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। ताकि वह चुनाव में अपने गुट के उम्मीदवार का प्रचार न कर सकें।शर्मा गुट के आधा दर्जन से अधिक शिक्षक नेताओं को किया हाउस अरेस्ट पुलिस ने दिया चुनाव प्रभावित होेने का हवाला, मतदान तक रहेंगे नजरबंद;
सोमवार को जिले के दस मतदान केंद्रों में शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए मतदान किया गया। मतदान के ठीक पहले सत्ता के इशारे पर पुलिस सक्रिय हुई और भाजपा के विरोधी माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के मंडलीय मंत्री मेजर मिथलेश कुमार पांडेय, जिला मंत्री रामचंद्र सोनकर, मंगल प्रसाद, रणविजय सिंह को शहर के आदर्श बजरंग इंटर कालेज में नजर कैद किया गया है, वहीं जिलाध्यक्ष संतोष द्विवेदी को अतर्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी और रमेशचंद्र को जसपुरा में हाउस अरेस्ट किया है। पुलिस ने सभी शिक्षकों को नजरबंद करने से पहले मतदान करने की छूट दी और अपने साथ ले जाकर मतदान कराया। शिक्षक नेताओं की नजरबंदी से शर्मा गुट के शिक्षकों समेत अन्य शिक्षक गुटों में आक्रोश व्याप्त है। चुनाव के दौरान सभी बस्तों में सत्ताधारियों की तानाशाही चर्चा की विषय बनी रही। वहीं शहर कोतवाल श्यामबाबू शुक्ला का कहना है कि शिक्षक नेताओं के चुनाव प्रभावित करने की सूचना के आधार पर उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया। सभी को मतदान समाप्त होने के बाद ससम्मान रिहा कर दिया जाएगा।