सिरसा: 15वां श्याम महोत्सव: धूमधाम से निकली श्री श्याम बाबा की शोभायात्रा

THE BLAT NEWS:

श्री श्याम परिवार ट्रस्ट रानियां रोड सिरसा द्वारा खाटू श्याम धाम के 15वें स्थापना दिवस महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार दोपहर नई अनाज मंडी दुकान नंबर 83 से श्याम बाबा की नगर भ्रमण यात्रा निकाली गई। शुभारंभ अवसर पर मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला, रामशरण गौतम व उमेश गर्ग ने ट्रस्ट के मुख्य सदस्य सुनील गुप्ता के साथ मिलकर श्री श्याम बाबा के भव्य रथ की पूजा करवाई। बाबा का भव्य श्रृंगार कलकता से मंगवाए गए फूलों व ड्राईफ्रूट से किया गया। श्री श्याम परिवार ट्रस्ट के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में मौजूद श्याम श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार की स्थापना करते हुए विधिवत पूजा अर्चना की और मंत्रोचरण के साथ नारे लगाते हुए यात्रा का शुभारंभ रामकिशन तंवर की अध्यक्षता में किया। शोभा यात्रा शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए जनता भवन रोड, जगदेव सिंह चौक, सुभाष चौक, भगत सिंह चौक, भादरा बाजार, काठमंडी रोड होते हुए नोहरिया बाजार, घंटाघर चौक, रानियां बाजार, रानियां गेट से होते हुए वापस रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम पहुंची।

Shyam Baba's Procession Goes Out After Singing Marks - निशान पूजन के ...

मंदिर के प्रेस प्रवक्ता दिपेश गोयल ने बताया कि 551 मुख्य निशान ध्वजा और बाबा के दरबार के समक्ष रंग-बिरंगी गगनचुंबी निशान ध्वजा को लहराते हुए चल रहे श्याम श्रद्धालु विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। श्री श्याम भक्तों द्वारा शोभायात्रा के दौरान बाबा के भजनों का गुणगान किया गया, जबकि राजस्थान के शेखावटी धाम से आए कलाकारों ने चंग धमाल प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और भी भक्तिमय बना दिया। इस दौरान राजस्थानी कच्ची घोड़ी नृत्य व अलगेड़ा कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गई और पूरा शहर श्याम बाबा के रंग में रंगा नजर आया। जनता बैंड ने इस दौरान प्रस्तुति दी। श्याम श्रद्धालुओं ने नाचते गाते हुए बाबा का गुणगान किया और बाबा के दरबार से सजा रत्न जडि़त चांदी का रथ श्रद्धालुओं ने अपने हाथ से खींचकर श्याम प्रभु को नगर भ्रमण करवाया। नगर भ्रमण के दौरान बाबा के रथ पर आसमान से फूलों की वर्षा की गई। जगह-जगह इस शोभा यात्रा का सुभाष चौक पर रमेश जायसवाल ने, भादरा बाजार में ओम रातुसरिया व नोहरिया गोबिंद रातुसरिया ने अभिनंदन करने के साथ-साथ भक्तों के लिए प्रसाद की सेवा की। रथ यात्रा के दौरान बाबा का अलौकिक श्रृंगार, 56 भोग का प्रसाद, भव्य आतिशबाजी व भक्तों द्वारा भव्य नृत्य, राधाकृष्ण की झांकी, शीश का दान देते बाबा श्याम की झांकी, बालाजी महाराज व गणेशी जी की झांकियां नगर निवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। श्री खाटू श्याम धाम में पहुंचने पर आरती केबाद श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर प्रधान डा. श्याम सुंदर गुप्ता, मंदिर कमेटी सरंक्षक भारत भूषण गुप्ता, सचिव संजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजीव रातुसरिया, कार्यक्रम संयोजक गोविंद राम शर्मा, शिवरतन शर्मा, राजकुमार बागला, राकेश वत्स, प्रदीप रातुसरिया, मनदीप सरदार, विनोद गोयल, रमेश गोयल, राजेश बांसल, अनिल बांसल, शिवरत्न, सुरेश चमडिय़ा, भीम शर्मा, गोबिंद शर्मा, कपिल शर्मा, अश्विनी ढिल्लों, मुकेश केजरीवाल, टीनू रातुसरिया, मोहित महेश्वरी, हर्ष, सुमित चौधरी, अरविंद रातुसरिया, शुभम ग्रोवर, पवन बागला, विजय तनेजा, मोहित अरोड़ा, मोनू सेठी, सन्नी चावला, हन्नी धमीजा, गोबिंद रातुसरिया, सज्जन केडिया, मोनू मुंदड़ा, निखिल गुंबर, हैप्पी, सोनू सरदाना, मीतू, विजय जैन, राजेश बंसल, लोकेश, डाबरा, लवली नागपाल, रमेश जायसवाल, दीवांश गुप्ता, संतोष रातुसरिया, वैशाली रातुसरिया, सरोज अग्रवाल, रेखा रातुसरिया, पूनम रातुसरिया, सुनीता गुप्ता, रमनीत कौर, बिमला शर्मा, कविता शर्मा, सोनू शर्मा, सरोज बाला, ललिता शर्मा, ममता बागला, चंचल धमीजा, सुषमा मुंदड़ा, ममता शेरपुरा, प्रीती शैवी सिंह, किरण, साक्षी गुंबर, मोनिका रातुसरिया, पारूल तनेजा, सरोज बांसल, जीता जैन, दिव्या चावला, सुमन मोंगा, ममता रानी सोढ़ी सहित अन्य श्याम भक्त उपस्थित थे।

Check Also

राष्ट्रपति मुर्मू पहुंची जयपुर, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की अगवानी

जयपुर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार सुबह जयपुर पहुंची। राज्यपाल हरीभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल …