पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन कड़ी निगरानी के बीच अभ्यार्थी दे रहे परीक्षा

कानपुर । उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को पहली पाली की परीक्षा 69 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है। परीक्षा को सकुशल व त्रूटिहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए पुलिस के अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि 69 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को सकुशल व त्रुटिहीन सम्पन्न कराने के लिए जनपदीय नोडल अधिकारी, एक

सहायक नोडल अधिकारी, 4 जोन नोडल अधिकारी, 4 जोन सहायक नोडल अधिकारी, 10 राजपत्रित सेक्टर पुलिस अधिकारी, 69 प्रभारी परीक्षा केन्द्र, 69 प्रभारी परीक्षा केन्द्र कंट्रोल रूम बनाये गए हैं।

त्रुटि विहीन परीक्षा कराये जाने हेतु परीक्षा कराने की जिम्मेदारी पांच पुलिस उपायुक्त, पांच अपर पुलिस उपायुक्त, 10 सहायक पुलिस आयुक्त, 59 निरीक्षक, 298 उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक, 760 मुख्य आरक्षी और आरक्षी, 329 महिला मुख्य आरक्षी व महिला आरक्षी सहित कुल 1466 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहे। सीसीटीवी कैमरों के द्वारा लगातार व सघन मॉनिटरिंग की गयी। पुलिस अधिकारियों एवं फ्लाइंग स्क्वॉड टीम सभी केंद्रों पर भ्रमणशील हैं।

आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के द्वितीय दिवस पर दक्षिण जोन के सभी 11 परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस फोर्स को बीफ्र करते हुए परीक्षा केन्द्र के आस-पास यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने, अनावश्यक रूप से भीड़ को परीक्षा केन्द्र के आस-पास एकत्र न होने देने व परीक्षा को शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। इसी तरह पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिठूर में बने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

Check Also

पितृ पक्ष का प्रारंभ बुधवार से, सर्व पितृ अमावस्या दाे अक्टूबर को

मुरादाबाद । श्री सत्य शिव एवं शनि मंदिर आवास विकास सिविल लाइन के महंत पंडित …