टीवी कोई लाइलाज बीमारी नहीं इसे समय रहते किया जा सकता है ठीक, डॉ अभय पाण्डेय

सीतापुर,{अनूप पाण्डेय}। जब लोगों के हित में कोई कल्याणकारी योजना बनाई जाती है, तो उसकी सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे सरकार की इन योजनाओं को सफल बनाने के उद्देश्य से आगे आएं। देश में 9 सितंबर को ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ शुरू किया गया है। इसे सफल बनाने के लिए भी लोगों से सहयोग की उम्मीद की जा रही है। उसी प्रकार के कुछ लोग सहायक समाज सेवक सामने आएं हैं सीतापुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा मैं आज डॉ अभय पांडेय जिला सह संयोजक भाजपा ने 11 लोगों को पैस्टिक आहार दिया साथ में उनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी स्वयं उठाएंगेइसके पूर्व में भी 11लोगों की देखभाल सभाली हैं। वहीं इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ डॉ सुरेंद्र शाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

कैसे टीबी उन्मूलन में मिलेगी मदद 

दरअसल, नागरिकों की युद्ध स्तर पर जनभागीदारी की भावना से टीबी उन्मूलन की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने से इस बीमारी पर जल्द विजय पाई जा सकती है और भारत को 2025 तक टीबी मुक्त देश बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। यानि वैश्विक लक्ष्य से पांच साल पहले 2025 तक उच्च बोझ वाली संक्रामक बीमारी को खत्म करने की भारत की प्रतिबद्धता को पूरा किया जा सकता है।

वहीं डॉ अभय पांडे ने कहा कि टी टीवी लाइलाज बीमारी नहीं है और समय से इलाज करके बीमारी ठीक की जा सकती है

Check Also

सीतापुर से कांग्रेस ने काटा नकुल दुबे का टिकट

सीतापुर: कांग्रेस हाईकमान ने बुधवार की शाम अपने पहले से घोषित प्रत्याशी पूर्व मंत्री नकुल …