The Blat News { Ayodhya }। तारुन ज्वाइंट बीडीओ से हुई नोकझोंक के बाद बेमियादी धरने में तब्दील हुई भाकियू की किसान पंचायत। ब्लाक से सटे यात्री टीन शेड में शनिवार सायं से धरना दे रहे किसानों ने अफसरों के अनुरोध पर एमएलसी चुनाव आचार संहिता के चलते 24 घण्टे के लिए आंदोलन का स्थल परिवर्तित कर दिया है।अब किसान विद्युत उपकेन्द्र तारुन परिसर में अपना धरना चला रहे है।

रविवार को धरने पर किसान नेता अरविंद गोस्वामी, चंदू पटेल,राजमणि दुवे,लल्लू उपाध्याय, राम नयन यादव,झिन्नु, गुरुदीन वर्मा रहे मौजूद। शनिवार सुबह ही तारुन थाना प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने धरना स्थल पहुँच एमएलसी चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर ब्लाक मुख्यालय से दूर धरना हटाने को किसानों से बातचीत की थी जिस पर सहमति बन जाने के बाद किसान वहां से धरना हटा तारुन हैंडिल पर चले गये थे।
The Blat Hindi News & Information Website