The Blat News { Lucknow }। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर ट्राला और बस की भिड़ंत में 20 लोग घायल हो गए। वहीं, दूसरी लेन में पहुंचे ट्राला से चार अन्य वाहन भी टकरा गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सोहरामऊ थाना अंतर्गत लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बजेहरा गांव के पास रविवार सुबह ट्राला और निजी कंपनी की बस में टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार 20 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। टक्कर के बाद ट्राला दूसरी लेन में चला गया जिससे अन्य चार वाहन भी भिड़ गए। घटना के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लखनऊ के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है। जाम की स्थिति से बचने के लिए क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाया गया।

उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में सवारियां लेकर लखनऊ जा रही बस ट्राला से टकराने के बाद सड़क किनारे रखी गुमटियों को तोड़ते हुए खंती में जा घुसी। उधर बेकाबू हुआ ट्राला दूसरी लेन में जा पहुंचा। जिससे डीसीएम, कंटेनर और दो अन्य वाहन जा भिड़े। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सरोजिनी नगर सीएचसी व एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बस में सवार दो युवतियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस से हाईवे पर जाम के हालात से बचने के लिए आनन-फानन क्रेन के जरिए क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर रास्ता साफ कराया। डेस्क पर लिखी गई ख़बर।
The Blat Hindi News & Information Website