स्नातक एमएलसी व शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए प्रचार बंद, 3 जिलों में होगा मतदान कल


कानपुर, { ऋषभ तिवारी }। शनिवार शाम चार बजे से स्नातक एमएलसी व शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए प्रचार बंद हो गया। 30 जनवरी सोमवार की सुबह आठ बजे से मतदान होगा। इसके लिए रविवार को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र के लिए रवाना हुई। वहीं कानपुर आईटीआई पांडु नगर में मतदान कर्मी का पहुंचना शुरू हो गए हैं।वहीं आप को बता दें कि इस बार बैलेट पेपर से मतदान कराए जाएंगे। वही कर्मियों की रवानगी शुरू कर दी गई है। मतदान कर्मियों के रूट तैयार किए गए हैं। उसी रूट के आधार पर ही मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों में छोड़ा जाएगा।

प्रचार न हो इसके लिए अधिकारियों को सक्रिय कर दिया गया था। इसके लिए शनिवार शाम के बाद से ही स्नातक खंड निर्वाचन और शिक्षक खंड निर्वाचन के लिए कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव में मतदान होना है। स्नातक निर्वाचन में तीनों जिलों में कुल 2,07,449 मतदाता विधान परिषद सदस्य का चुनाव करेंगे। इनके लिए 252 बूथ बनाए गए हैं। जबकि कानपुर नगर में मतदाताओं की संख्या 1,64,428 हैं, जिनके लिए 183 बूथ हैं। बाकि की खबर पढ़िए अपने सोमवार के अंक में प्रकाशित खबर में।

Check Also

कानपुर में रामनवमी पर इस तरह रहेगा ट्रैफिक का डायवर्जन…

कानपुर: रावतपुर स्थित रामलला मंदिर से रामनवमी पर निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा के कारण …