Author : Anoop Pandey
सीतापुर। महोली थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
वहीं आप को बता दें कि पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तार किए गए। आरोपियों के कब्जे से कुल 21,000/- रूपये, एक पिकप वाहन ,एक जिन्दा भैंस, दो तमंचा, साथ ही अवैध 315 बोर व एक खोखा कारतूस, तीन जिन्दा कारतूस ,315 बोर बरामद किया है।
इन आरोपियों को भेजा गया जेल
• सरीफ पुत्र मदार बक्श बंजारा निवासी ग्राम बसंतापुरवा कस्ता थाना मितौली जनपद लखीमपुरखीरी
• अजीज बंजारा पुत्र शाहबजादे निवासी ग्राम बसंतापुरवा कस्ता थाना मितौली जनपद लखीमपुरखीरी
• आसिफ बंजारा पुत्र मकबूल निवासी ग्राम बसंतापुरवा कस्ता थाना मितौली जनपद लखीमपुरखीरी
• कमलूद्दीन बंजारा पुत्र शौकत बंजारा निवासी ग्राम सहजनिया थाना उचौलिया जनपद लखीमपुरखीरी
• मस्तान बंजारा पुत्र सोनू बंजारा निवासी ग्राम रामनगर थाना निगोही जनपद शाहजंहापुर
वहीं पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है, साथ ही अन्य जनपदो में भी कई चोरी की घटनायें करने की बात को स्वीकारा है। वहीं पुलिस का कहना हैं कि आरोपियों का लंबा अपराधिक इतिहास है।
Edited by : Rishabh Tiwari
The Blat Hindi News & Information Website