द ब्लाट न्यूज़ जिले के नरैनी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गए।
पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) नितिन कुमार ने बताया कि आज दिन में करीब साढ़े बारह बजे (12:30) नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पनगरा गांव के पास एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार एक साल के बच्चे की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य लोग जख्मी हो गये। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर 25 लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि घायलों में नौ लोगों की हालत नाजुक है, जिन्हें बांदा की अस्पताल भेजा गया है। बाकी 11 को नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।