द ब्लाट न्यूज़ जनता दल (सेक्युलर) नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि वह उस बड़े घोटाले में शामिल मंत्री से संबंधित सबूत विधानसभा के सामने रखेंगे जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है।
श्री कुमारस्वामी ने कहा, “मैंने विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को पत्र लिखकर मंत्री के घोटाले से संबंधित सबूत सदन के सामने रखने का अनुरोध किया है। संभावना है कि मुझे कल रिकॉर्ड रखने का अवसर मिलेगा।” उन्होंने कहा कि इस घोटाले का पर्दाफाश करने की उनकी गंभीर मंशा है क्योंकि इसमें सैकड़ों करोड़ रुपये शामिल हैं।