अब नए जोश के साथ उतरेगी आम आदमी पार्टी…

द ब्लाट न्यूज़ । हरियाणा में पालिका और परिषद चुनाव के बाद अब निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से उतरने की तैयारियों में जुटेगी। निगम चुनाव भी आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ेगी और जल्द ही प्रदेश के 7200 गांवों में संगठन को मजबूत करने के लिए हर गांव में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उतारा जाएगा। इसके साथ ही अभी तक चुनाव में रही कमियों को दुरुस्त करने के लिए आगे की रणनीति बनाई जाएगी। आम आदमी पार्टी हरियाणा की कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के दिल्ली आवास पर हुई। कोर कमेटी की बैठक में परिषद और पालिका चुनाव की समीक्षा के साथ ही आगामी निगम चुनावों को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं परिषद चुनावों में सफलता और असफलता पर भी पदाधिकारियों ने अपने कार्यकर्ताओं से कमियों और आगे बेहतर करने को लेकर बातचीत की। बैठक में हरियाणा प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता के अलावा राष्ट्रीय सचिव डॉ. पंकज गुप्ता, वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा, प्रदेश सहप्रभारी महेंद्र चौधरी, दिनेश प्रताप सिंह, संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सुशील गुप्ता ने कहा कि नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी को लगभग साढ़े दस फीसदी वोट मिले जो कि भाजपा के बाद सबसे ज्यादा है। हरियाणा में भाजपा के बाद अगर जनता को सरकार बनाने के रूप में कोई विकल्प दिख रहा है तो वह आम आदमी पार्टी है। हालांकि उन्होने आप उम्मीदवारों को प्रचार के लिए रोकने, पोस्टर, बैनर हटवाने, प्रचार में बाधा डालने का आरोप लगाया। इसलिए जुलाई के पहले सप्ताह से गांव-गांव जा कर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। पार्टी के संगठन को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को भी एक मौका देना चाहती है। वहीं आगामी चुनावों को देखते हुए जल्द ही पार्टी पदाधिकारियों की भूमिकाएं तय करने जा रही है।

Check Also

अल्मोड़ा ,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा के नेतृत्व में दजऱ्नों लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल

अल्मोड़ा  : भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र कसार देवी में शक्ति केंद्र की बैठक …