उत्तराखंड में लगातार बारिश से ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ बाधित

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से चारधाम यात्रा रूट सहित नेशनल हाईवे पर तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  लगातार बारिश के चलते  ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ में बाधित हो गया है। हाईवे पर यातायात प्रभावित होने से गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं हैं।

मलबा आने से ट्रैफिक जाम हुआ। प्रशासन हाईवे से मलबा हटाकर यातायात सुचारू करने में जुटा हुआ है।  उत्तराखंड चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ आदि जिलों में बारिश से लोगों की मुसीबतें बढ गईं हैं। दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान भी लगाया है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …