उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से चारधाम यात्रा रूट सहित नेशनल हाईवे पर तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश के चलते ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ में बाधित हो गया है। हाईवे पर यातायात प्रभावित होने से गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं हैं।
मलबा आने से ट्रैफिक जाम हुआ। प्रशासन हाईवे से मलबा हटाकर यातायात सुचारू करने में जुटा हुआ है। उत्तराखंड चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ आदि जिलों में बारिश से लोगों की मुसीबतें बढ गईं हैं। दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान भी लगाया है।
The Blat Hindi News & Information Website