केंद्र सरकार का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा…

द ब्लाट न्यूज़ । प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी एजेंसियों के माध्यम से लाख जोर लगा ले लेकिन उनका मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। राजेश ठाकुर गुरुवार को मोराबादी मैदान में राजभवन मार्च के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से लगातार चार दिनों से हो रही ईडी की पूछताछ एवं बुधवार को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई पुलिसिया दबिश के विरोध में मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक मार्च निकाला गया। कांग्रेस कार्यकर्ता मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष जुटे और वहां से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के नेतृत्व में ईडी, दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजभवन के लिये कूच किया। पुलिस ने राजभवन के गेट नंबर दो से पहले बैरिकेडिंग कर जुलूस को रोक दिया। ठाकुर ने कहा कि बुधवार को जिस तरह से दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर राष्ट्रीय कार्यालय में लाठियां बरसायी हैं, उसके विरोध में देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलनरत हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन का कारवां शुरू हो गया है अब ये रुकने वाला नहीं है। आलमगीर आलम ने कहा कि लगातार चार दिनों से ईडी आठ से 12 घंटे तक हमारे नेता राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है जबकि इस मामले पर पहले ही सारी जानकारी उन्होंने जांच एजेंसी को उपलब्ध करा दी है। केंद्र सरकार के इशारे पर दुर्भावना से ग्रसित होकर ईडी काम कर रही है। राजभवन मार्च में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, आभा सिन्हा आदि शामिल थे।

 

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …