नगर परिषद चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया…

-सोहना नगर परिषद का होना है चुनाव
-4 जून तक जारी रहेगी नामांकन प्रक्रिया
-उम्मीदवारों की सहायता के लिए उपमंडल परिसर में बनाया सहायता कक

द ब्लाट न्यूज़ । नगर परिषद सोहना के अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार 30 मई से आरंभ हो गई है। एसडीएम न्यायालय में आगामी चार जून तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे का समय निर्धारित है। नगर परिषद सोहना के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने नगर परिषद के आम चुनाव 2022 सुचारू रूप से कराने के लिए सोहना के तहसीलदार की सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नियुक्ति की है। वहीं एक अन्य सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति के लिए उन्होंने उपायुक्त से निवेदन किया है।

श्री गर्ग ने बताया कि 30 मई से शुरू हुई नामांकन प्रकिया चार जून को दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगी। ये नामांकन इन दिनों के दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक ही भरे जा सकते हैं। इसके बाद 6 जून सोमवार को सुबह 11:30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी 7 जून मंगलवार को सुबह 11 बजे से सांय 3 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं। दो जून को सरकारी अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि सोहना नगर परिषद में 21 वार्डों में 44 बूथ पर मतदान होना है। जिसमें 12 बूथ संवेदनशील श्रेणी व 11 बूथ अति संवेदनशील श्रेणी के हैं। वहीं इच्छुक उम्मीदवारों की सहायता के लिए उपमंडल कार्यालय परिसर में एक सहायता कक्ष (हेल्प डेस्क) भी बनाया गया है। हेल्प डेस्क से नामांकन पत्र के फार्म की प्रति प्राप्त कर सकते हैं और नामांकन पत्र भरने संबंधित जानकारी व पूछताछ कर सकते हैं।

इसके बाद 7 जून को ही शाम 3 बजे के बाद चुनाव मैदान में रहने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह् आवंटित किए जाएंगे। नगर परिषद सोहना के इस आम चुनाव के लिए मतदान 19 जून रविवार को होगा। यदि कहीं पुनर्मतदान की आवश्यकता पड़ी तो वह 21 जून को होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। मतगणना 22 जून को प्रात: 8 बजे से उपायुक्त द्वारा निर्धारित स्थान पर होगी और परिणाम घोषित होंगे।

 

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …