जगदीशपुर- अमेठी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत (21.01.2021से 20.O2.2021) शुक्रवार को जनपद अमेठी में सड़क सुरक्षा के प्रति कार्य करने वाली ओंकार सेवा संस्थान कटारी जनपद अमेठी के सौजन्य से सड़क सुरक्षा के संदर्भ में जनता इंटर कॉलेज जामों के छात्र-छात्राओं के मध्य नवोन्मेषी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।इस कार्यक्रम में यातायात नियमों की परिवहन विभाग के अधिकारी विस्तृत जानकारी देते हुए उनका अक्षरशःसे पालन करने की शपथ दिलाई गई ।विद्यालय द्वारा विद्यालय स्तर पर निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर कुमारी अनु सिंह द्वितीय स्थान पर कीर्ति तिवारी तथा तृतीय स्थान पर कुमारी शिखा शुक्ला को पुरस्कार प्रदान किया गया । वहीं कुमारी सेजल तथा कुमारी श्रेया द्वारा इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रयास करने पर इन्हें सातवां पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में नो पार्किंग अभियोग में 10 वाहनों का चालान भी किया गया
इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारी मदन चंद्रा ने बताया कि जनपद में विभिन्न संस्थाओं व विद्यालयों के विद्यालयों के माध्यम से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सड़क सुरक्षा माह के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
Check Also
कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..
kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …
The Blat Hindi News & Information Website