द ब्लाट न्यूज़ । जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के प्रभुघाट पर सोमवार को छह लोगों को ले जा रही नाव पलट गयी। नाविकों ने दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। तीन शव बरामद किए गए हैं, जबकि लापता एक युवक की तलाश जारी है।
स्थानीय नाविक सनी नाव पर 06 लोगों को बैठाकर गंगा में नौकायन कर रहा था। नाव जैसे ही प्रभु घाट के पास पहुंची अचानक नाव में छेद होने से पानी भर गया और नाव पलट गई। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। स्थानीय नाविकों ने नाव सवार दो युवकों को किसी तरह बचा लिया। चार अन्य गहरे पानी में डूब गये। सूचना पर 11वीं बटालियन के गोताखोर और जल पुलिस लापता युवकों की तलाश में गंगा में विशेष नाव लेकर उतर गई। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन शव को पानी से निकाला। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।
The Blat Hindi News & Information Website