मिड डे मील छात्रों को परोसने से पहले स्कूल प्रभारी को चखना होगा…

द ब्लाट न्यूज़ । स्कूल में छात्रों को मिड डे मील परोसने से पहले संबंधित प्रभारी इसे चखकर सुनिश्चित करेंगे कि खाना खराब तो नहीं है। भीषण गर्मी को देखते हुए भारत सरकार के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी गाइडलाइंस के बाद स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को ये निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद जिला शिक्षा विभाग की ओर से सभी निजी और सरकारी स्कूलों को इन आदेशों के बारे में सूचना भेज दी गई है। स्कूलों में छात्रों को सिर्फ गर्म और ताजा भोजन की परोसा जाए। गर्मी के चलते खराब भोजन खाकर छात्र बीमार न हों यही मकसद है।

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर सहित प्रदेशभर के जिलों में भीषण गर्मी सितम जारी है। हालांकि, रविवार को जिले का तापमान 40 डिग्री रहा है, लेकिन पिछले कई दिनों से तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है। आलम ये है कि स्कूलों में छात्र बीमार होने लगे हैं। ऐसे में लू से बचाव के लिए सरकार ने स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत स्कूलों को स्पष्ट किया गया है कि स्कूल सात से 12 बजे तक ही लगेंगे। वहीं इस दौरान भी स्कूलों को छात्रों के बचाव के लिए हर जरूरी इंतजाम पुख्ता करने होंगे।

कक्षाओं में ही कराई जाएगी प्रार्थना

जारी आदेशानुसार, स्कूलों में प्रार्थना खुले में नहीं कराई जाएगी। इसके लिए स्कूलों को कहा गया है कि वे किसी छायादार स्थान पर छात्रों को खड़ा करें या फिर कक्षाओं में ही प्रार्थना कराएं। वहीं, खेलकूद गतिविधियों को दोपहर में आयोजित नहीं किया जाएगा। सिर्फ सुबह ही इन्हें कराया जा सकता है। स्कूलों में पीने के पानी, ओआरएस और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएं भी पुख्ता रखनी होगी। छात्रों को पानी की बोतल साथ लेकर आने के निर्देश देने होंगे। वहीं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बजाय छात्र अभिभावकों के साथ आएं, ये भी संदेश दिया जाएगा।

कैंटीन में फ्रेश खाना ही परोसा जाए

स्कूलों में पीएम पोषणा योजना के तहत पहली से आठवीं के छात्रों को मिड डे मील के तहत दोपहर का भोजन दिया जाता है। स्कूलों को देखना होगा कि ये खराब न हो। जिन स्कूलों में कैंटीन है, वहां विशेष निगरानी रखनी होगी। स्कूल को सुनिश्चित करना होगा कैंटीन में सिर्फ साफ और ताजा खाना ही दिया जाए। वहीं छात्रों को स्कूल में ऐसा भोजन लाने को जागरूक किया जाएगा, जोकि जल्दी खराब न हो। छात्रों को टिफिन में हल्का और ताजा भोजन ही लाने को सुझाव दिए जाएंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने बताया कि गर्मी काफी ज्यादा है इसलिए सरकार के आदेशों पर जिले में स्कूलों का समय पहले ही 12 बजे तक कर दिया गया है। लेकिन विभाग की ओर से बचाव को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई हैं। इस बाबत सभी स्कूलों को सूचना जारी कर दी है। छात्र लू और गर्मी से सुरक्षित रहें यही मकसद है।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …