द ब्लाट न्यूज़ । राजधानी दिल्ली में आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाहरी उत्तरी जिले के लिबासपुर एवं भलस्वा डेयरी में भीषण आग लगी। दोनों मामलों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
दमकल विभाग के अनुसार, पहली घटना लिबासपुर इलाके की है। दमकल को रविवार दोपहर करीब 12.20 बजे सूचना मिली कि लिबासपुर गली संख्या-6 स्थित एक फैक्टरी में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने का काम कर रहे है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है। फैक्टरी में बिजली के बोर्ड बनने का काम होता है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
दूसरी घटना भलस्वा डेयरी इलाके की है। यहां बीती देर रात एक फर्नीचर गोदाम में आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अनुसार बीती रात करीब 9:15 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर भलस्वा थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
आग इतनी भयानक थी कि दमकल की 11 गाड़ियों को काबू पाने में दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग ने देखते ही देखते साथ वाली चार दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन गनीमत रही कि इस पूरे हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि आग वेल्डिंग की दुकान से कोई चिंगारी छिटककर फर्नीचर गोदाम में चली गई, जिसके बाद आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया।