द ब्लाट न्यूज़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा को बुधवार को उनके 89वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री और सम्मानित राजनेता एच डी देवगौड़ा को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु जीवन दें।” कर्नाटक के हासन जिले के सुदूर गांव हरदनहल्ली में 18 मई 1933 को जन्मे देवगौड़ा जून 1996 से अप्रैल 1997 के बीच 10 महीने तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे।