ओड़िशा की एक राज्यसभा सीट के लिए 13 जून को उपचुनाव

द ब्लाट न्यूज़ । निर्वाचन आयोग ने ओड़िशा की रिक्त एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव कराने की शुक्रवार को घोषणा कर दी।
बीजू जनता दल (बीजद) के सुभाष चंद्र सिंह के इस्तीफे से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव के तहत 13 जून को मतदान होगा।
सिंह ने 21 अप्रैल को राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। उनका कार्यकाल 2 अप्रैल 2026 को समाप्त होना था।
उपचुनाव की अधिसूचना 26 मई को जारी होगी जबकि मतदान 13 जून को होगा। परंपरा के अनुसार वोटों की गिनती उसी दिन                 मतदान संपन्न होने के एक घंटे बाद आरंभ होगी।

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …