द ब्लाट न्यूज़ । केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस में परिवार के एक ही सदस्य को टिकट दिए जाने की व्यवस्था बनाए जाने को लेकर जारी मंथन पर शुक्रवार को तंज कसा और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी में एक परिवार को छोड़कर दूसरा कोई परिवार नहीं है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ताउम्र गालिब यह भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा। नो फैमिली, एक्सेप्ट वन फैमिली।’’
राजस्थान के उदयपुर में आज से आरंभ हुए कांग्रेस के ‘नवसंकल्प चिंतन शिविर’ से यह खबर आई कि पार्टी में अब ‘एक परिवार, एक टिकट’ की व्यवस्था बनाने पर विचार हो रहा है। हालांकि इस प्रस्ताव को सहमति मिलने की स्थिति में इसके साथ यह प्रावधान भी होगा कि एक परिवार के किसी दूसरे सदस्य को टिकट तभी मिलेगा जब वह पार्टी के लिए कम से कम पांच साल तक काम करे।
ज्ञात हो कि कांग्रेस को अक्सर ‘परिवारवाद’ के आरोपों का सामना करना पड़ता है और भाजपा इस मुद्दे पर उसे घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ती।