द ब्लाट न्यूज़ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शाम मध्यप्रदेश की नई स्टार्टअप नीति की वर्चुअल तरीके से शुरूआत की। उन्होंने स्टार्टअप पोर्टल की भी शुरूआत से की।
श्री मोदी दिल्ली से इन्दौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 में वर्चुअली तरीके से जुड़े और रिमोट के जरिए स्टार्टअप नीति तथा इससे जुड़े पोर्टल की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्टार्टअप से जुड़े युवक युवती भी मौजूद थे।
श्री मोदी ने इस मौके पर स्टार्टअप के क्षेत्र में हाल के वर्षों में नया अध्याय लिखने वाले युवक युवतियों से संवाद कर उनकी बातें सुनीं और नया करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।
स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 में सरकारी और निजी क्षेत्र के नीति निर्माता, इनोवेटर्स, केंद्र और राज्य के प्रशासक, स्टार्टअप्स, संभावित उद्यमी, स्टार्टअप इको-सिस्टम के सभी स्तंभ और जन-प्रतिनिधि शामिल हाे रहे हैं। इसमें शिक्षाविद, निवेशक, मेंटर्स और देश के स्टार्टअप इको-सिस्टम के अन्य सभी हितधारक भी सहभागिता कर रहे हैं।