दिल्ली को तहस-नहस करने निकली है भाजपा…

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर गुरुवार को आप ने भाजपा पर हमला बोला है। पार्टी का आरोप है कि भाजपा दिल्ली को तहत-नहस करने के लिए बुलडोजर लेकर निकली है। दिल्ली के 63 लाख लोगों को बेघर करने की तैयारी है। आप प्रवक्ता व विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 15 वर्षों से भाजपा शासित एमसीडी ने पहले अवैध निर्माण होने दिए। अब उसे तोड़कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एमसीडी भंग हो चुकी है। हमारी मांग है कि यह तोड़फोड़ की कार्रवाई रुके। दिल्ली में एमसीडी चुनाव हों। दिल्लीवाले नए एमसीडी का गठन करें उसके बाद तय होगा कि क्या कार्रवाई होगी।

पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीते 15 दिनों से निगम और दिल्ली पुलिस ने बुलडोजर लेकर अराजक स्थिति पैदा कर दी है। हम भी अनधिकृत निर्माण के खिलाफ हैं। दिल्लीवाले भी नहीं चाहते कि अनधिकृत निर्माण हों। मगर पिछले 15 वर्षों से एमसीडी में भाजपा का शासन है। उसके पार्षद हैं। भाजपा के ही महापौर है। फिर ये अवैध निर्माण, सरकारी जगहों पर कब्जा किसने कराया। साफ है कि कब्जे न हों यह भाजपा की जिम्मेदारी थी, मगर रिश्वत लेकर अधिकारी से लेकर पार्षद तक ने अनधिकृत निर्माण और कब्जे होने दिए।

दिल्ली के अंदर 50 लाख की आबादी कच्ची कॉलोनी में रहती है। वह कॉलोनी जब कट रही थी, तब भाजपा शासित एमसीडी को नहीं दिखाई दिया था। निर्माण हुआ तब एमसीडी अधिकारी व पार्षद को नजर नहीं आया। तब पैसे पहुंचे रहे थे तो सब अनदेखा कर दिया। नोटिस तो जारी किए गए मगर कार्रवाई नहीं हुई। अब उसी अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाली 50 लाख की आबादी को बेघर करने की योजना बना रहे हैं। झुग्गी क्लस्टर में रहने वाले 10 लाख लोगों को बेघर करने की योजना बनाई गई है। यही नहीं, डीडीए फ्लैट जिसमें किसी ने बॉलकनी में कुछ बना लिया, इस तरह 3 लाख लोगों पर भी बुलडोजर चलाएंगे।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि हम चाहते है कि जिन पार्षद, अधिकारी या महापौर के कार्यकाल में ये अनधिकृत निर्माण हुए हैं पहले उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा के जिन नेताओं, पार्षदों ने कब्जा किया है या अवैध निर्माण किया है पहले उनपर कार्रवाई हो। हम मांग करते हैं कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव कराए जाएं। जो नई एमसीडी में आएगा वह तय करेगा कि कहां बुलडोजर चलेगा, कहां नहीं।

 

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …