द ब्लाट न्यूज़ । सेक्टर-37 डी स्थित रामप्रस्था एज सोसाइटी के निवासी अव्यवस्था से परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को सोसाइटी के एन टावर में लगी सभी लिफ्ट बंद हो गई। लिफ्ट बंद होने के बाद टावर में रहने वाले लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। लिफ्ट बंद होने से जो जहां था वहीं पर फंस गया। 20 मंजिला इस टावर से न तो लोग नीचे आ पा रहे थे और न लिफ्ट से ऊपर जा पाए। इस कारण कई बीमार और बुजुर्ग लोगों ने रात रिश्तेदारों के यहां या होटल में कमरा लेकर बिताने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं 15वीं मंजिल पर रहने वाली एक गर्भवती महिला सीढ़ियां चढ़कर अपने घर पहुंची।
मंगलवार शाम तक भी लिफ्ट नहीं चलने से टावर में रहने वाले 60 परिवार परेशान रहे। स्थानीय लोगों ने सोमवार शाम सोसाइटी में पुलिस भी बुलाई और सेक्टर-10 थाना में अपनी शिकायत दी। एन टावर की 15वीं मंजिल पर रहने वाले रोहित ने बताया कि वो पत्नी के साथ घर से बाहर गए हुए थे। सोमवार शाम पांच बजे जब सोसाइटी में पहुंचे तो टावर की सभी तीनों लिफ्ट बंद पड़ी थी। एक घंटे तक वो पत्नी के साथ नीचे इंतजार करते रहे, लेकिन लिफ्ट नहीं चलने पर उन्हें पत्नी को सीढ़ियों से ले जाना पड़ा। नीचे से ऊपर घर पहुंचने में उन्हें और पन्ती को करीब आधा घंटा लगा।
वहीं नौंवी मंजिल पर रहने वाले अजय पालिवाल ने बताया कि वो अपनी 84 वर्षीय मां के साथ बाहर गए थे। उनकी मां की हाल ही में बड़ी सर्जरी हुई थी। वापिस घर आने पर लिफ्ट नहीं चलने के कारण वो मां को लेकर घर नहीं जा पाए और उन्हें अपनी मां को रिश्तेदारों के घर ठहराना पड़ा। सोसाइटी के महा सचिव आशुतोष ने बताया कि आए दिन सोसाइटी में लिफ्टें खराब रहती हैं। प्रत्येक टावर में तीन लिफ्ट हैं। उन्होंने बताया कि एन टावर में 80 फ्लैट हैं, जिनमें से करीब 60 फ्लैटों में लोग रहते हैं। टावर की तीनों लिफ्टें सोमवार से खराब पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि रखरखाव करने वाली कंपनी ने एएमसी का पूरा भुगतान नहीं किया है, जिससे रखरखाव सही से नहीं होने की वजह से लिफ्टें खराब रहती हैं। इस मामले में जीएम प्रोजेक्ट से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।