दिल में जो जज्बा और उमंग है उसे जमीन पर उतारने की जरूरत…

लोहरदगा के चार होनहार प्रतिभागियों को कोहिमा के लिए किया गया रवाना

द ब्लाट न्यूज़ । एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नागालैंड के कोहिमा में आयोजित साउथ एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप सह 56 नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में झारखंड एथलेटिक्स टीम का प्रतिनिधित्व लोहरदगा के चार होनहार प्रतिभागी, अरविंद उरांव, अनिता कुमारी, मनिका उरांव, होलिका कुमारी सामूहिक रूप से करेगें।

नागालैंड की राजधानी कोहिमा में आगामी दिनांक 26/03/2022 को साउथ एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, आदि देशों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। लोहरदगा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव श्री सुखैर भगत एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा राजेंद्र भवन में माला पहनाकर रवाना किया गया। एवम बेहतर प्रदर्शन कर जिला सहित पूरे झारखंड का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव सुखेर भगत ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके दिल में जो जज्बा और उमंग है उसे जमीन पर उतारने की जरूरत है, निश्चित जीत आपकी होगी। आप जीतेंगे तो हम जीतेंगे आैर लोहरदगा जीतेगा। इसी जोश व जज्बे के साथ आप लोहरदगा का प्रतिनिधित्व प्रत्येक प्रतियोगिताओं के लिए करेंगे। आप सिर्फ खेलने के लिए नहीं जितने के लिए जा रहे हैं। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।एसोसिएशन के सचिव श्री सुखैर भगत, नेसार अहमद, जगदीप भगत, निशित जैसवाल, संदीप कुमार, प्रदीप विश्वकर्मा, प्रवेज सिद्दीकी, दीपक महतो, आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे।

 

 

 

Check Also

पुलिस ने किया सराहनीय कार्य, लोगों ने भी सराहा

Sultanpur: सुल्तानपुर जनपद में बीते 10 अप्रैल को यात्री अंकित जायसवाल से पुलिस को एक …