द ब्लाट न्यूज़ । सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर 23 मार्च को एक दिन के लिए खेड़की दौला टोल प्लाजा को सांकेतिक रूप में फ्री कराया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली जयपुर हाईवे पर पैदल मार्च निकाला जाएगा। सोमवार को खेड़की दौला टोल प्लाजा पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा की तरफ से कहा गया कि अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर 23 मार्च को बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हजारों लोग पहुंचेंगे और अपना समर्थन भी देंगे। इस दिन कई बड़े नेता और मंत्री भी रैली में समर्थन देने पहुंचेंगे।
संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा की तरफ से आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में सदस्यों ने कहा कि सेना में रेजिमेंट की मांग समाज का हक है। अपने हक की लड़ाई के लिए समाज आज सड़क पर बैठा है। इस बार अहीर समाज पूरी तैयारी के साथ धरने पर बैठा है। किसी भी दबाव में धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। इस बार आंदोलन तभी खत्म होगा जब रेजिमेंट बन जाएगी। अहीर समाज की तरफ से देश को आजाद दिलाने के लिए सबसे अधिक बलिदान दिए हैं। शौर्य में देश के सबसे बड़े तमगे समाज के बलिदानियों को मिले हैं। इसके बाद भी समाज को उसका हक नहीं दिया गया है। 23 मार्च को होने वाली रैली में आगे की रणनीति बनाई जाएगी और उस दिन बड़े फैसले भी मोर्चे की तरफ से लिए जा सकते हैं।
हर तरीके से मिल रहा समर्थन : खेड़की दौला टोल प्लाजा पर जारी धरने में महिलाओं के साथ बच्चे भी समर्थन देने पहुंचने लगे हैं। सोमवार को झज्जर जिले के गांव बिरहड़ से 13 क्विटल आटा लेकर ग्रामीण समर्थन देने पहुंचे। इस दौरान बिरहड़ गांव के लोगों ने कहा कि उनके गांव के सभी घरों से गेहूं एकत्र कर आटा पिसवाया गया है। इसके साथ ही आर्थिक रूप से भी समर्थन देने के लिए धन एकत्र किया जा चुका है। इस दौरान गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदरलाल यादव, मनोज यादव कांकरौला, श्योचंद सरपंच शिकोहपुर, गजराज मानेसर, सतीश डाबौधा, अरुण यादव खेड़की दौला, मोनू, कंवरलाल, धर्म नंबरदार समेत काफी लोग मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website