वेयरहाउस प्राधिकरण ने एफपीओ एवं पीएसी के पंजीकरण शुल्क में की कटौती

नई दिल्ली । वेयरहाउस विकास एवं नियामक प्राधिकरण (डब्ल्यूडीआरए) ने किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पीएसी) एवं स्वयं-सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए पंजीकरण शुल्क को घटाकर 500 रुपये कर दिया है।

प्राधिकरण के प्रमुख हरप्रीत सिंह ने रविवार को कहा कि इन उत्पादक संगठनों के पंजीकरण शुल्क में कटौती करने का कारण यह है कि उनके पास खेतों के पास ही भंडारण सुविधाएं मुहैया कराने में स्वाभाविक बढ़त होती है।

सिंह ने एक बयान में कहा, “यह सूचित किया जाता है कि एफपीओ, पीएसी एवं एसएचजी के लिए पंजीकरण शुल्क में खासी कटौती करते हुए 500 रुपये कर दिया गया है। वहीं अन्य परंपरागत गोदामों के लिए शुल्क 5,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक है।”

पीएसी एवं एफपीओ अपना गोदाम न होने की स्थिति में अपने इलाके में अप्रयुक्त गोदामों को ले सकते हैं और उन्हें डब्ल्यूडीआरए मानकों के अनुरूप उन्नत कर सकते हैं। इससे उनके सदस्य किसानों को फायदा पहुंचेगा।

 

 

Check Also

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले …