मुख्यमंत्री आवास के पास महिला ने खाया जहर

लखनऊ । मुख्यमंत्री आवास के पास शनिवार को एक महिला ने जहर खा लिया है। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

गौतमपल्ली थाना की पुलिस की ओर से बताया गया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला रुखसाना है जो मूलरूप से शिकाेहाबाद की रहने वाली है। सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत में सुधार होना बताया है। मकान के कब्जे और विपक्षियों की ओर से बेेटे को मिल रही जान माल की धमकियों से परेशान चल रही थी। आरोप है कि पुलिस की ओर से भी उनकी कोई खास मदद नहीं की जा रही थी। इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है।

 

Check Also

पुलिस और पीएसी की भर्ती में अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला लिया है। यूपी पुलिस …