मिशन शक्ति कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की हुई बैठक

जनपद में 20 किशोरी क्लब बनेगा : अपर जिलाधिकारी

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मिशन शक्ति कार्यक्रम अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से सम्बंधित एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! इस बैठक में उक्त योजना के अंतर्गत समस्त बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी संबंधित विभाग को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया गया! ताकि सरकार की इस कल्याणकारी योजना का सार्थकता सिद्ध हो सके। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में बैठक कराना सुनिश्चित करें! जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एनएम, आशा सहित जिला पंचायत राज विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी सम्मिलित रहेंगे। बैठक दौरान कन्या भ्रूण हत्या के सम्बंध में जनपद स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर नियमित रूप से निरीक्षण /जांच करने का निर्देश पुलिस व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिया गया। इसी प्रकार ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः नामांकन हेतु जिला बेसिक शिक्षा विभाग व जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रभावी कार्यवाही के सम्बंध में निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायतों में किशोरी क्लब बनाये जाने के संबंध में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 20 किशोरी क्लब बनवाया जाना है, जिसमे अधिक जनसंख्या वाले विकास खंडों में दो क्लब बनाए जाएंगे!

अपर जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की सफल क्रियान्वयन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वह जिला विद्यालय निरीक्षक सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी से सामंजस्य बनाकर कार्य योजना अनुसार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने का निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिए।

इस अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय, के साथ सीओ पड़रौना व अन्य विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।

Check Also

पितृ पक्ष का प्रारंभ बुधवार से, सर्व पितृ अमावस्या दाे अक्टूबर को

मुरादाबाद । श्री सत्य शिव एवं शनि मंदिर आवास विकास सिविल लाइन के महंत पंडित …