शहीद सम्मान यात्रा की समीक्षा करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने यशपाल आर्या को बताया इम्पोर्टेड माल

शहीद सम्मान यात्रा की समीक्षा करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने यशपाल आर्य के दल बदल पर भी बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा कैडर बेस पार्टी है। पार्टी का अब कोई भी विधायक कांग्रेस में जानेवाला नहीं है। यह तो इम्पोर्टेड माल था, आया और चला गया। उनके जाने से कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है।
मंत्री ने कह कि सिर्फ कुछ लोगों का घेराव देखकर ही हवा निकल गई और दूसरा रास्ता चुन लिया। व्यक्तिगत रूप से मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, भले आदमी हैं। यहां रहते तो बेहतर होता, लेकिन उनके जाने से कोई फर्क पडऩे वाला नहीं है। सारे लोग एक मन के नहीं होते, हर व्यक्ति की अपनी कैपसिटी होती है। काम करने का तरीका होता है। अगर दम घुट रहा था तो इतनी देरी क्यों कर दी। पहले ही चले जाना चाहिए था। साढ़े चार साल आपने पूरी मलाई खाई, अब मलाई गले में अटक गई, तो देखिए ये राजनीति है। 100 दिन के अंदर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता के अंदर विश्वास पैदा किया है। हमने आशा वर्कर्स का मानदेय बढ़ाया है। यह जनता बताएगी कि नीतियां खराब थी तो आप पहले ही क्यों आए।

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …