नई दिल्ली: देश में बीते कुछ दिनों से सियासी हलचल काफी बढ़ गई है इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी तथा नौकरियों पर खतरे को लेकर केंद्र सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसा विकास किया है कि रविवार-सोमवार का फर्क ही समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं के पास नौकरी ही नहीं है तो क्या रविवार तथा क्या सोमवार। इसके साथ ही उन्होंने एक आर्टिकल की कंटिंग भी साझा की।
वही राहुल गांधी द्वारा ट्वीट किए गए आर्टिकल के अनुसार, चार हजार कंपनियों पर ताला लग सकता है। इसके साथ ही बीते चार वर्षों में अमेरिका की तीन ऑटो कंपनियां भारत से अपना व्यापार समेट चुकी हैं। राहुल गांधी ने लिखा, ‘बीजेपी सरकार का ‘विकास’ ऐसा कि रविवार-सोमवार का फ़र्क़ ही समाप्त कर दिया…नौकरी ही नहीं है तो क्या रविवार, क्या सोमवार!’ वही राहुल गांधी केंद्र सरकार के विरुद्ध निरंतर निशाना साधने का काम कर रहे हैं। वह निरंतर मुद्दे उठाकर सरकार पर को घेर रहे हैं।
भाजपा सरकार का ‘विकास’ ऐसा कि रविवार-सोमवार का फ़र्क़ ही ख़त्म कर दिया…
नौकरी ही नहीं है तो क्या Sunday, क्या Monday!#SundayThoughts pic.twitter.com/ILyJS7axYZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 12, 2021
वही इससे पूर्व भी उन्होंने अन्नदाताओं को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि किसान की आय नहीं कर्ज बढ़ा है। उन्होंने कहा था कि देश का पेट भरने वाला जब अपने परिवार का पेट ना भर सके तो क्या करें? राहुल गांधी ने इससे पूर्व पिछले शनिवार को भी भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि उन्होंने सात वर्ष में सब कुछ बेच दिया, जो कांग्रेस ने 70 वर्ष में बनाया था। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश को खड़ा करने वाला स्तंभ रही है तथा 70 वर्ष की हमारी सारी मेहनत भाजपा ने सिर्फ सात वर्षों में बेच दी।