ममता बनर्जी ने तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस को आरजी कर पीड़िता को किया समर्पित, न्याय की मांग

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के स्थापना दिवस के अवसर पर अपने ट्वीट के माध्यम से आरजी कर अस्पताल में मारी गई प्रशिक्षु चिकित्सक को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विशेष दिन को वह उस बहन को समर्पित कर रही हैं, जिसे कुछ दिन पहले अस्पताल में निर्मम तरीके से शारीरिक उत्पीड़न कर मौत के घाट उतार दिया गया था।

मुख्यमंत्री ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और न्याय की त्वरित मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे भारत में जितनी भी महिलाएं किसी भी उम्र में अमानवीय घटनाओं का शिकार हुई हैं, उनके लिए वह अपने दिल की गहराइयों से दुख प्रकट करती हैं।

ममता बनर्जी ने छात्र-छात्राओं और युवाओं को समाज में अपनी बड़ी सामाजिक भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज और संस्कृति को जागरूक रखने के साथ ही नए दिन के सपनों को साकार करना और सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करना छात्र समाज का कर्तव्य है।

Check Also

राष्ट्रपति मुर्मू पहुंची जयपुर, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की अगवानी

जयपुर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार सुबह जयपुर पहुंची। राज्यपाल हरीभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल …