मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को किया लॉन्च

इटानगर । अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खाडू ने आज राजधानी ईटानगर से हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लॉन्च किया।

इस अवसर पर लोगों को अपने-अपने घरों में देश का तिरंगा लगने का अनुरोध करते हुए कहा कि अपने घरों में तिरंगा लगने से देश में यह एक संदेश जाएगा कि हम अपने देश के लिए जान भी देने के लिए तैयार है, और देशभक्ति भी जागते है ।

उन्होंने बताया कि आज यहां से राज्य के सभी जिलों में तिरंगा भेजा जाएगा और भारत-चीन सीमा क्षेत्र के सभी गांवों तक तिरंगा भेजा जाएगा और सभी घरों में अगले 15 अगस्त तक भारत का तिरंगा लहराया जाएगाइस अवसर पर आज इटानगर में एक साइकिल रैली भी निकली गयी, जिसका उद्देश्य लोगों के बीच तिरंगा लहराने के प्रति जागरूक करना और अपने आप को स्वस्थ रखना जिसमें कई युवाओं ने भाग लिया।

Check Also

गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम काे लेकर एयरपोर्ट तथा होटल रेडिसन ब्लू नो फ्लाइंग जोन घोषित

रांची । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का राज्य में प्रस्तावित कार्यक्रम है। …