कांवड़ मेला के दृष्टिगत चलाया सत्यापन अभियान

हरिद्वार। कांवड़ मेला के दृष्टिगत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के जटवाड़ा पुल के आस-पास झुग्गी झोपड़ियों, घास मंडी, बाल्मीकि बस्ती, सुभाष नगर के आसपास बस्तियों में जाकर सत्यापन अभियान चलाया।

अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों तथा काम करने वाले लोगों का सत्यापन किया गया। लगभग 270 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। सत्यापन में करीब 35 लोग शुरू में अपने कागजात नहीं दिखा सके। बाद में उनके परिजनों द्वारा पहचान पत्र दिखाने पर उन्हें हिदायत देकर भेजा गया। इस दौरान 13 व्यक्तियों का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण पुलिस अधिनियम में चालान कर 3250 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

Check Also

शार्प मोड़ पर हुंडई वरना कार पलटी, तीन घायल, मसूरी घूमने आए राजस्थान के पर्यटक

देहरादून । देहरादून के राजपुर क्षेत्र में शनिवार देर रात कुठालगेट के पास एक हुंडई …