चारधाम यात्रा के दौरान रील बनाना श्रद्धालुओं को पड़ा भारी

देहरादून। जहां भी लोग जाते हैं, वहां उन पलों को संजोने के लिए रील बनाने को अपना शौक बना लिया है। लेकिन चारधाम यात्रा के दौरान रील बनाना श्रद्धालुओं को भारी साबित हो रहा है और अब तक पुलिस 131 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है। क्योंकि उत्तराखंड में चारों धामों के 50 मीटर दायरे में रील बनाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके श्रद्धालु रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

इसलिए अब पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए रील बनाने वालों के मोबाइल लेकर रील डिलीट करने के साथ ही उन पर जुर्माना भी लगा रही है। इसके अलावा कई लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए हैं। गढ़वाल आईजी करन सिंह नगन्याल ने बताया कि यह सख्ती धार्मिक स्थलों की मर्यादा को बनाए रखने के लिए की जा रही है।

बता दें, चारधाम यात्रा की 10 मई से शुरू हो चुकी है और भीषण गर्मी में बावजूद लगातार जनसैलाब उमड़ रहा है। जहां केदारनाथ में अब तक सबसे अधिक 4 लाख 67 हजार 908 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। इसके अलावा बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धामों में भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं

Check Also

पहाड़ों की रानी मसूरी बन रहा नए साल का ग्लोबल डेस्टिनेशन

देहरादून । नए साल के स्वागत के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी पूरी तरह से …