एक स्मैक विक्रेता को गिरफ्तार कर स्मैक की बरामद

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्मैक विक्रेता को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। पूछताछ में मौसा-मौसी का नाम भी सामने आया है। जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।

थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि तीन मई को दरोगा गणेश पांडेय पुलिस टीम के साथ शिवनगर-किच्छा रोड स्थित गंगापुर गेट पर गश्त कर रहे थे। अचानक एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुमित वर्मा निवासी वार्ड-सात आजाद नगर ट्रांजिट कैंप बताया। आरोपी के कब्जे से 8.66 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी ने बताया कि वह मौसा-मौसी नाम से चर्चित स्मैक सप्लायर से स्मैक लेकर महंगे दामों पर बेचता है। अक्सर मौसा-मौसी रोडवेज के ईद गिर्द स्मैक की सप्लाई करती हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

 

Check Also

पहाड़ों की रानी मसूरी बन रहा नए साल का ग्लोबल डेस्टिनेशन

देहरादून । नए साल के स्वागत के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी पूरी तरह से …