प्रतापगढ़: रोलर के नीचे दबने से मासूम की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर रोलर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजन बिहार के पटना से काम करने आये थे। पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने के दौरान परिजनों और पुलिस में नोकझोंक और हाथा पाई हो गई। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फतनपुर थाना क्षेत्र के गारापुर धनऊपुर के बीच सड़क बन रही है। बुधवार दोपहर मासूम बच्ची शिवकुमारी रोलर के निचे आ गयी। जहा बच्ची की मौके पर मौत हो गयी। बिहार के पटना का रहने वाला कमलेश कुमार अपने परिजनों के साथ सड़क पर मिट्टी और गिट्टी डालने का कार्य करता है। कमलेश अपनी पत्नी पांती देवी के साथ सड़क पर गिट्टी डाल रहा था। वहीं पर उसकी 4 वर्षीय पुत्री शिव कुमारी खेल रही थी। जो रोलर के चपेट में आ गयी।रोलर से मासूम बच्ची का सिर कुचल गया। मौके पर ही बच्ची की मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। माँ पांती देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी।
The Blat Hindi News & Information Website