सड़क किनारे बात कर रहे चार छात्रों को कंटेनर ने रौंदा, दो की मौत

प्रतापगढ़: प्रयागराज-लखनऊ हाईवे किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे चार छात्रों में तीन को बेकाबू कंटेनर ने कुचल दिया। सीएचसी प्रयागराज ले जाने पर दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि एक छात्र की हालत गंभीर है। उसका इलाज प्रयागराज में चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया। कुंडा थाना क्षेत्र के पूरे शाह करमअली गांव के मो0 तालिम शाह (20) अपने साथी दानिश अंसारी (20), फूलचन्द्र (22) व आवेश (18) के साथ मंगलवार रात गांव से कुछ दूर प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर मियां का पुरवा गांव के सामने खड़े बात कर रहे थे। उनकी बाइक हाईवे किनारे खड़ी थी। करीब नौ बजे लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने तीन छात्रों को रौंद दिया। एक अन्य को भी चोटें आईं और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने यूपी 112 पुलिस को फोन कर सभी को सीएचसी कुंडा भेजा। खबर मिलते ही परिजन भी सीएचसी पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद भी मो0 तालिम शाह, दानिश अंसारी, फूलचंद की हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज पहुंचते ही तालिम शाह, दानिश अंसारी की सांस थम गईं। जबकि फूलचंद का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। हादसे में मृत सभी युवक इंटर के छात्र थे। वे नगर के एक विद्यालय में पढ़ते थे। दो युवकों की मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक तालिम शाह के पिता मो0 मुश्ताक की तहरीर पर अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Check Also

राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक मुकदमों का कराएं निपटारा -प्रधान न्यायाधीश

प्रतापगढ़: को आयोजित हो रहे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये कुटुम्ब न्यायालय …