प्रतापगढ़: को आयोजित हो रहे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुरेश चन्द्र आर्या की अध्यक्षता में बुधवार को प्री0 ट्रायल बैठक की गयी। बैठक में प्रधान न्यायाधीश ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक वादों से सम्बन्धित मामलों को पक्षकारों की सहमति के आधार पर निपटारा कराने में सहयोग की अपेक्षा की। बैठक का संयोजन अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल द्वारा किया गया। बैठक में पारिवारिक वादों से सम्बन्धित अधिवक्ता, मध्यस्थ आदि उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website