डीएम व एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

प्रतापगढ़ :  डीएम संजीव रंजन व एसपी सतपाल अंतिल ने सोमवार को विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के सुन्दरपुर तथा हण्डौर बूथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी तथा एसपी ने बूथों पर निरीक्षण के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने की बात कही। सामाजिक एवं स्वैच्छिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ प्रबुद्धवर्ग से मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाए जाने को कहा। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि प्रत्येक दशा में लोकसभा चुनाव पारदर्शी होंगे। वही एसपी  ने कहा कि पुलिस प्रत्येक गांव में संदिग्धों की गतिविधियों पर कडी नजर बनाए हुए है। चुनाव में शांति व्यवस्था पर कहीं से भी शिकायत मिली तो जांच कराकर दोषी पाये जाने वाले आरोपी की खैर न होगी। एसपी ने मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के बाबत निर्धारित बिंदुओं की पड़ताल की। वही डीएम ने मतदान केन्द्रों पर प्रकाश व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओ तथा महिला वोटर को मिलने वाली सुविधाओ के बाबत मातहतो को कड़े निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान विधानसभा विश्वनाथगंज के नामित सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम तनवीर अहमद मौजूद रहे।

Check Also

राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक मुकदमों का कराएं निपटारा -प्रधान न्यायाधीश

प्रतापगढ़: को आयोजित हो रहे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये कुटुम्ब न्यायालय …